कुन्नूर की हरियाली और सुंदरता में बनी इस साल की खास फिल्म “हाय पापा”, जिसे शौर्युव ने बनाया है और जिसमें मुख्य भूमिका में नानी और मृणाल ठाकुर हैं, एक दिल को छू लेने वाली कहानी पेश करती है।
यह कहानी प्यार, हिम्मत और परिवार के बंधन के इर्द-गिर्द घूमती है। 155 मिनट की इस फिल्म में, दर्शकों को एक गहरी भावनात्मक कहानी का अनुभव होता है, जो उन्हें बहुत पसंद आती है।
यह फिल्म उनके लिए खास है जो फिल्मों में दिल और जज़्बात की तलाश करते हैं। तो चलिए जानते है Hi Papa Movie Review Hindi में |
हर कोई अपने परिवार के साथ यह मूवी सिनेमा घर में देख सकता है. हाय पाप मूवी के डायरेक्टर शौर्य हैं. पहली फिल्म है उनकी और इससे पहले उन्हें डायरेक्टर के तौर पर किसी भी मूवी में काम नहीं किया है. इस मूवी में काफी कूल गाने भी हैं. यह मूवी एक पैन इंडिया है और यह सभी भाषाओं में रिलीज हो चुकी है. आप इस मूवी को तमिल तेलगु कन्नड़ मलयालम में भाषा में देख सकते हैं. इस फिल्म में काफी कह रही है. नेचुरल स्टार नानी की नानी ने बहुत ही अच्छा अच्छा काम किया है. और अपने पिता का रोल काफी अच्छा निभाया है.